Menu
blogid : 11863 postid : 7

कड़वा सच

social issue
social issue
  • 22 Posts
  • 63 Comments
नमस्कार  ! आइऐ मैं आपसे अपना परिचय करवाता हु | मैं एक गुंडा हु लोग ना जाने हमें असामाजिक तत्व,अशिक्षित,असभ्य और ना जाने कितनी संज्ञाओ से संबोधित करते है खैर उसका हमे  कोई फर्क नहीं पड़ता | हम आपको हर गलियोँ हर नुक्कड़ पर अपनी झूठी बड़ाई करते हुए मिल ही जायेंगे बात स्कुल या कालेज के झगडे या ज़मीन जायदाद का झमेलो की हो हमारे वर्ग की क्रियाशीलता की समाज में भूमिका नकारी नहीं जा सकती | हाईस्कूल व इण्टर कालेजों के छात्रों पर हमारे चरित्र का प्रभाव किसी फिल्मस्टार के प्रभाव से कम नहीं आंका जा सकता यहाँ तक कि हमारे वर्ग के कुछ लोगों ने तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है | छोटा राजन ,अबुसलेम के नाम आज भी हमारे शेत्र मै काफी अदब से लिए जाते है और ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि अब हमलोग गली मोहल्ले से ऊपर उठकर संसद जैसी जगह मै बैठ कर देश की जनता की सेवा कर रहे है आज समाज मै ऐसा कोई काम नहीं जो हमारे सहयोग के बिना किया जा सके बात सरकारी ठेकों की हो या राजनीति की हो कोई काम हमसे अछुता नहीं है फिर भी समाज मै हमें उपेक्षित निगाहों से देखा जाता है लेकिन फिर भी इस शेत्र में अच्छे भविष्य के अवसर देखते हुए अब नौजावान इस शेत्र मे आगे आ रहे है वरिष्ठ गुंडों द्वारा हर गली व मुहल्ले मे स्कूली स्तर पर विशेष प्रोग्राम चलाये जा रहे है इण्टरकालेज व डिग्री कालेज हमारी विशेष कर्मस्थली बनी हुई है आखिर इन्ही माध्यमो से ,फूलनदेवी ,शाहबुद्दीन जैसे दिग्गजों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था | इन्ही सब बातों को देखते हुए सरकार ने भी हमारी मदद के लिए पुलिस नामक विभाग को विशेष हिदायतें दे रखी है | ये विभाग अपने प्रारब्ध से ही हमारे सह्योगी के रूप मे उभरा और आज हम दोनो की एकता ने साथ साथ अनेको सफलताओ के शिखरों को चूमा है , हमारे ही शेत्र के कुछ नेता है जो इसे स्कूलों, कालेजो मे इसे एक पाठ्यक्रम के रूप मे मान्यता दिलाने के लिए प्रयत्नशील है | आशा उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी और वो दिन दूर नहीं जब संसद के साथ साथ पूरें देश पर हमारा वर्चस्व होगा |लेखक एक वरिष्ठ बदमाश है |

(v.k. azad)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply